Encroachment removal campaign launched in Ramgarh townEncroachment removal campaign

रामगढ़: अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन की अगुवाई में शनिवार को रामगढ़ शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, छावनी परिषद रामगढ़ के अधिकारियों, अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, पुलिस बल के जवानों के द्वारा अभियान चलाकर अवैध रूप से सड़क के अगल-बगल संचालित दुकानों को हटाया गया।

अभियान के दौरान छावनी परिषद रामगढ़ द्वारा सरकारी जमीन का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए करने वालों तथा अवैध रूप से प्रचार प्रसार सामग्री सार्वजनिक स्थलों पर लगाने वालों के विरुद्ध कुल 7700 रुपए का चालान काटा गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने, स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत साफ-सफाई बनाए रखने एवं आगामी पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित करने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जो की आने वाले समय में भी इसी तरह चलाया जाएगा।

 

By Admin

error: Content is protected !!