रांंची: रातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों से अवैध बालू लदे 11 ट्रैक्टर जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में रातू थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान रातू के कोकडे, हुरहुरी और मलमांडू में अवैध रूप से बालू की ढुलाई करते 11 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। वहीं अभियान के दौरान कई चालक ट्रैक्टर सहित भाग निकले।
इधर पकड़े गये ट्रैक्टर के चालकों से बालू खनन व परिवहन से संबंधित कागजात मांगे जाने पर वे कागजात दिखा नहीं सके। जिसपर पुलिस सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर रातू थाना ले आई। मामले की जानकारी जिला खनन विभाग और जिला परिवहन विभाग को दी गई। बताया जाता है कि अभियान के क्रम में जब्त किसी भी ट्रैक्टर पर नंबर अंकित नहीं पाया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।