रांंची: सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को भक्तिभाव से मनाई गई। राजधानी सहित सूबे में स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक प्रतिमा को विराजमान पूजा अर्चना की गई। पूजा के उपरांत पंडालों में भगवान विश्वकर्मा के दर्शन को पहुंचते श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

अवसर लोगों ने अपने घरों में वाहनों की साफ-सफाई कर सजाया और पूजा कर मंगलकामना की। वहीं राजधानी के धुर्वा स्थित एचईसी सहित अन्य फैक्ट्रियों और कल कारखानों में हर्षोल्लास से भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई। साथ ही यंत्रों और वाहनों के प्रतिष्ठान भी आकर्षक रूप से सजे-धजे दिखे। छोटे-बड़े गैराजों और लौह कार्य से जुड़े दुकानों में भी भगवान की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और बजते भक्तिमय गीतों से भक्ति की बयार बहती रही। देर शात तक रांंची के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उभड़ती रही।

By Admin

error: Content is protected !!