रामगढ़: पतरातू स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पतरातू शाखा में सोमवार की शाम तकरीबन 06:30 बजे आग लग गई। बैंक से धुआं उठता देख आसपास अफरातफरी का माहौल बनने लगा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बैंक के अधिकारी को दी। अगलगी की जानकारी मिलने पर पर सहायक ब्रांच मैनेजर और पतरातू थाना प्रभारी अमित कुमार सदलबल बैंक पहुंचे। बैंक का गेट खोल कर मुआयना किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि आग लगने से बिजली का मीटर जल गया है। बिजली के तारों को भी क्षति पहुंची है। हालांकि आग इससे आगे फैल नहीं सकी और स्वतः बुझ गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। मामले के संबंध में सहायक ब्रांच मैनेजर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। मीटर और तार जल गया है। इसके अलावा फिलहाल किसी और नुकसान का पता नहीं चल सका है।  

By Admin

error: Content is protected !!