Ranchi howrah vande bharat timetableRanchi howrah vande bharat express

रांंची: आगामी 24 सितंबर से रांंची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ आरंभ होगा। रूट पर ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। उद्घाटन के दिन 24 सितंबर को रांंची से स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:30 बजे हावड़ा के लिए खुलेगी। जो मूरी, कोटशिला, पुरूलिया, बाराभूम, चांडिल, टाटानगर, घाटशिला, झारग्राम, खड़गपुर होते हुए रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। सामान्य दिनों के लिए भी रांंची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

रांंची से हावड़ा ट्रेन (गाड़ी संख्या 02989) की समय सारिणी  

रांंची-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन छह दिन होगा। मंगलवार के दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होंगा। सामान्य दिनों में रांंची से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02898 रांंची से सुबह 05:15 बजे खुलेगी। ट्रेन 06:15 पर मूरी स्टेशन पहुंचेगी और 06:17 पर प्रस्थान करेगी। 06:39 पर ट्रेन कोटशिला पहुंचेगी और 06:40 पर प्रस्थान करेगी। 07:15 बजे ट्रेन पुरूलिया पहुंचेगी और  07: 17 बजे प्रस्थान करेगी। 08:09 बजे ट्रेन चांडिल पहुंचेगी और 08:10 बजे प्रस्थान करेगी। 08:40 बजे ट्रेन टाटानगर पहुंचेगी और 08:45 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 10:30 बजे खड़गपुर पहुंचेगी और 10:32 पर खुलेगी और दोपहर 12:20 पर हावड़ा पहुंचेगी।

हावड़ा से रांंची ट्रेन (गाड़ी संख्या 02987) की समय सारिणी

वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02897 हावड़ा से रांंची के लिए शाम 15:45 बजे खुलेगी। ट्रेन 17:18 पर खड़गपुर स्टेशन पहुंचेगी और 17:20 पर प्रस्थान करेगी। 19:05: पर ट्रेन टाटानगर पहुंचेगी और 19:10 पर प्रस्थान करेगी। 19:54 बजे ट्रेन चांडिल पहुंचेगी और 19:55 बजे प्रस्थान करेगी। 20:38 बजे ट्रेन पुरूलिया पहुंचेगी और 20:40 बजे प्रस्थान करेगी। 21:14 बजे ट्रेन कोटशिला पहुंचेगी और 21:15 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 21:38 बजे मूरी पहुंचेगी और 21:40 पर खुलेगी और रात 22:50 पर रांंची पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें – हाईकोर्ट के न्यायाधीश के.पी. देव का निधन, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

By Admin

error: Content is protected !!