बदहाल सड़क को लेकर लादी मोड़ में किया जाम

रामगढ़: भुरकुंडा क्षेत्र के मतकमा चौक से लेकर चुटुपालू तक जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को लादी मोड़ पर  विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बैरिकेडिंग कर मतकमा चौक- चुटुपालू मार्ग को अवरुद्ध कर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का पुतला दहन भी किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां लोग वर्षों से जर्जर सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। बारिश में सड़क पर बने गड्ढों में जगह-जगह पानी भर जाता है। सड़क पर गड्ढे, जलजमाव और कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी होती है।

बताया कि सड़क का शिलान्यास हुए 10 माह से अधिक समय हो गया है। काम शुरू हुआ लेकिन फिलहाल रूका हुआ है। इतना विलंब क्यों हो रहा यह साफ नहीं किया जा रहा है। इधर, बारिश से सड़क पर चलना दूभर हो गया है। 

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की ऐसी दुर्दशा है कि सड़क पर वाहन आनेजाने से गड्ढों में जमा कीचड़ आम लोगों और स्कूल जाते बच्चों पर पड़ता है। बच्चों को स्कूल आनेजाने में परेशानी होती है, जर्जर सड़क के कारण लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं, आवागमन में काफी समय जाया होता है, इमरजेंसी होने पर रोगियों को  काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। लगातार शिकायत करने के बावजूद कहीं से कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य हो गये हैं।

वहीं विरोध प्रदर्शन की जानकारी पर लगभग पांंच घंटे बाद  पहुंचे पतरातू बीडीओ मनोज गुप्ता ने सड़क काम करा रही कंपनी के प्रतिनिधियों से फोन पर बात की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि फिलहाल सड़क पर गड्ढों को मोरम भरकर समतल कर दिया जाएगा। जिससे बरसात में लोगों को परेशानी न हो। 

विरोध करनेवालों में विजय कुशवाहा, धनेश्वर कुशवाहा, रानी कुमारी, गीता देवी, अनीता देवी, महावीर महतो सहित सैंकड़ों महिला-पुरूष और बच्चे भी शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!