रामगढ़: सहकारी समिति एवं पैक्सों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को उपयुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से जिले में कार्यरत सभी 141 पैक्सों के वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए 26 सितंबर तक सभी पैक्स केंद्रों का वर्गीकरण ए, बी, सी अथवा डी में करके प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा पैक्स केंद्रों को ए ग्रेड के पैक्स केंद्र में परिवर्तित करने हेतु किए जाने वाले कार्यों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए कुल 22 पैक्स केंद्रों को गोदाम निर्मित करने हेतु जमीन बंदोबस्ती से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने जिले में 30 मेट्रिक टन एवं 5000 मेट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में 5 मेट्रिक टन के सोलर आधारित कोल्ड स्टोरेज के निर्माण संबंधित प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी रामगढ़ ने उपस्थित सभी को अवगत कराते हुए कहा कि वित्तिय वर्ष 2023-24 के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत राज्य के विभिन्न प्रखंडों में कृषि कार्य कर नोडल पैक्सों एवं सहकारी समितियों के उत्पादन में बढ़ोतरी करने हेतु कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराया जाना है। इस पूंजी का उपयोग वे खाद्य, बीज एवं व्यवसायिक विकास हेतु करेंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित पैक्सो व सहकारी समिति को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने संबंधित दो प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्देश दिए।