चाईबासा: नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान के क्रम में गुरुवार को आईईडी ब्लास्ट में एक जवान की मौत हो गई। जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान तुंबाहाका गांव के निकट जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को टारगेट कर बिछाये गये तीन आईईडी तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। घटना में 209 कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार काफी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए हैलीकॉप्टर से रांंची लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – सीएम कार्यालय के कर्मचारी की पूरी के समुद्र में डूबने से मौत
वहीं विस्फोट में घायल भूपेंद्र कुमार का इलाज चल रहा है। वहीं सुरक्षा बलों ने जंगल के आसपास से 2 आईईडी, बम और भारी मात्रा में लोहे का स्पाइक बरामद किया है। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है।