रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन में गुरुवार को शहीद भगत सिंह के 116वें जन्मदिवस पर क्रांतिकारी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, मां भारती और शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच संचालन चंद्रिका ठाकुर ‘देशदीप’ ने किया।
सरोज झा झारखंडी और मीत जरमस्तपुरी की अगुवाई में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि डॉ. सुरेंद्र कौर नीलम, मनीष कुमार नंदन, चंदन प्रजापति, आकाश गिरी, अमन प्रियदर्शी, हर्षित राजधीर सिंह, शैलेजा कुमारी ने प्रस्तुति दी और श्रोताओं की खूब वाह-वाही बटोरी। कवियों ने देश प्रेम और वीर शहीदों के बलिदान से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। अवसर पर अतिथियों ने कवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढे़ं-आईईडी विस्फोट में एक जवान की मौत, दूसरा गंभीर
कार्यक्रम में मखिया अजय पासवान, परमजीत सिंह धामी, विनय कुमार सिंह, भुपेन्द्र सिंह सैनी उर्फ जीबू, संजय मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह, एचएन यादव, योगेश दांगी, उत्तम राज सिन्हा, प्रभात कुमार, लाल सिंह, निशान सिंह, सोनू सिंह, प्रभास दास सहित कई अन्य मौजूद रहे।