Anti Corruption Bureau caught JE of Dadi block taking bribe of Rs 10 thousandAnti Corruption Bureau caught JE of Dadi block taking bribe of Rs 10 thousand

हजारीबाग: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बुधवार को  अभियान चलाकर डाड़ी प्रखंड के मनरेगा संप्रति कनीय अभियंता (जेई) को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से प्रखंड के पदाधिकारियों और कर्मचारी में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमर मुंडा को पत्नी के नाम पर कूप निर्माण की योजना मिली थी। कूप निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इधर, भुगतान के लिए फाइनल वाउचर पर हस्ताक्षर के एवज में सुशील कुमार द्वारा घूस मांगा जा रहा था। जिसकी सूचना लाभुक ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। मामले का सत्यापन कर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अभियान चलाकर सुशील केशरी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

By Admin

error: Content is protected !!