Theft by breaking the shutter of a grocery shop in Saunda DTheft by breaking the shutter

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के दुकानों में चोरी की घटनाएं अब सामान्य बात हो चली है। विगत कुछ दिनों में चोरों ने ताबड़तोड़ एक के बाद दूसरे दुकान में चोरी कर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इधर शुक्रवार को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा डी में चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

Theft in shop
दुकान में चोरों का छूटा रेंच और तौलिया

जहां भुरकुंडा-सौंदा डी मुख्य मार्ग पर चोरों ने गुरुवार की रात किराने की दुकान का पिछला शटर तोड़ चोरी को अंजाम दिया है। दुकान मालिक शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो पिछला शटर तोड़ा हुआ पाया। दुकान के अंदर सामान बिखरे पड़े थे और कई सामान गायब थे।

दुकान मालिक भीम प्रसाद के अनुसार चोर लगभग 4500 रेजगी और लगभग 8900 का माल चुरा ले गए हैं। दुकान में चोरों का रेंच और तौलिया भी मिला है। मामले की लिखित शिकायत भुरकुंडा पुलिस को दी गई है। चोरी की बढ़ती घटना से लोग परेशान हैं। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में हाल के दिनों में दो मोबाइल दुकान सहित आधा दर्जन से ज्यादा जेनरल स्टोर्स में एजबेस्टस तोड़कर चोरी हुई है। 

By Admin

error: Content is protected !!