हजारीबाग: संयुक्त मोर्चा के द्वारा आगामी तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए रेलीगढ़ा परियोजना वर्कशॉप के समक्ष पीट मीटिंग की गई। जिसमें श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों 15 से 17 अक्टूबर की तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया। पीट मीटिंग की अध्यक्षता मिथिलेश सिंह ने और संचालन धनेश्वर तुरी ने किया

अवसर पर श्रमिक नेताओं ने कहा कि मजदूरों के वेतन भुगतान में हो रही देरी एवं जबलपुर हाई कोर्ट के फैसले से उत्पन्न स्थिति से मजदूरों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है।इसे देखते हुए आम हड़ताल की घोषणा की गई है। 

कहा गया कि मजदूरों का वेतन अधर में लटक गया है, अब तक मजदूरों को वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है, प्रबंधन यह तय नहीं कर पा रही है कि हम नए वेतनमान के अनुसार भुगतान करें या पुराने वेतनमान के अनुसार, लेकिन मजदूर नेताओं ने कहा कि इसका समाधान कोल इंडिया,कोर्ट या कोयला मंत्रालय द्वारा किया जाना चाहिए। मजदूरों के अधिकार को छीनने का प्रयास किया जाएगा तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पीट मीटिंग में बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, पुरुषोत्तम पांडे, गौतम बनर्जी, अरुण सिंह, दीपक कुमार, गुड्डू यादव, जगदीश चंद्र बेदिया, बंशी बेदिया, कृष्ण मल्लाह, चंद्रशेखर वर्मा, प्रदीप रजक, गुंजन साव, बुचुल सिंह, साबिर अंसारी, दशरथ, महादेव, सवारमल शर्मा सहित कई मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!