Elections announced in five states under Assembly elections 2023Elections announced in five states under Assembly elections 2023

विधानसभा चुनाव 2023: भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। दिल्ली के आकाशवाणी भवन स्थित रंगभवन ऑडीटोरियम में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC)  राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

मिजोरम और मध्यप्रदेश में सात नवंबर को वोट डालें जाएंगे। जबकि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। जहां सात नवंबर को 20 सीटों पर और 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचों राज्यों के विधान सभा चुनाव का परिणाम तीन दिसंबर को आएगा।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 1 लाख 77 हजार मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

इन सभी पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। मतदान में मध्यप्रदेश के 5.6 करोड़, राजस्थान के 5.2 करोड़, तेलंगाना के 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.3 करोड़ और मिजोरम में 8.52 लाख मतदाताओं को वोटिंग में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

सभी पांच राज्यों में कुल 1.77 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें मध्यप्रदेश में 64523, राजस्थान में 51756, तेलंगाना में 35356 और  मिजोरम में 1276, छत्तीसगढ़ में 24109 मतदान केंद्र बनेंगे।

By Admin

error: Content is protected !!