मंत्री आलमगीर आलम जन सुनवाई में रहेंगे शामिल

साहिबगंज:  कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुनेंगे। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

तैयारी का जायजा लेने के लिए सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान सहित जिला के प्रमुख नेताओं के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम स्थल स्वयंवर बैंक्वेट हॉल पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

बताया गया कि मंगलवार को स्वयंवर बैंक्विट हॉल में सुबह 10:30 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू होगी। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खास हिदायत दी गई है कि एक आवेदन में एक ही समस्या का उल्लेख हो, अगर समस्या एक से ज्यादा हो तो अलग अलग आवेदनों का उपयोग करेंगे।

यमौके पर अशोक पासवान, अश्वनी आनंद, सरफ़राज़ आलम, इखलाक नदीम, रंजीत टुडू, दौरान चौधरी, मोतिउर अंसारी, सब्दुल अंसारी आदि मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!