Legal empowerment camp organized in all the blocks of Dhanbad districtLegal empowerment camp organized in all the blocks of Dhanbad district

धनबाद: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में सोमवार को एक दिवसीय विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वहीं गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला उपस्थित रही।

विधिक सशक्तिकरण शिविर में 3.34 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

अवर न्यायाधीश ने बताया कि आज जिले के सभी दस प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी की उपस्थिति में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सहायता के बारे में लोगों को बताया गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से लोगों को दिया गया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न ब्लॉकों में अवर न्यायाधीश सत्यभामा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसएस तिर्की, विशाल माझी, सुभाष बाडा, जेनिस मिंज, पूजा पांडे, सुरेश उरांव, अभिनव त्रिपाठी, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयल, सुमन पाठक, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी, शैलेन्द्र झा, सुमन पाठक, मुस्कान चोपड़ा, विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 36 हजार 970 लाभुकों के बीच ऑन स्पोट 3 करोड 34 लाख 74 हजार 730 रूपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इसमें दिव्यांगो को व्हीलचेयर, लाभुकों को पीएम आवास योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, श्रमिकों को ई- श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम विभाग की तरफ से पैंट – शर्ट, साड़ी, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, ब्लाइंड स्टिक, सावित्रीबाई फुले योजना, इंदिरा आवास, केसीसी लोन, जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चेक का वितरण किया गया।

वहीं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसएस तिर्की ने कहा कि दूर – सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाली आम जनता को त्वरित न्याय प्राप्त करने के लिए डालसा इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।

लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से धनबाद जिले के सभी गांव तक डालसा द्वारा गठित टीम के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य है।

विधिक सशक्तिकरण शिविर में इनकी रही भागीदारी

कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, डालसा के पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा, संदीप कुमार, जयराम मिश्रा, पंचानन सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, डालसा टीम के अरुण कुमार, सौरभ सरकार, विधिक स्वयंसेवक राजेश सिंह, हेमराज चौहान, डिपेंटी गुप्ता, श्रीलाल सोरेन, ओम प्रकाश दास, पंकज वर्मा, सौरभ जयसवाल, लक्ष्मी कुमारी, लक्ष्मी देवी, निमाई प्रमाणिक, शैलेंद्र दास, जय किशोर शर्मा, चंदन कुमार, अजीत दास, अबुल कलाम, उत्तम मंडल, प्राणनाथ, गीता कुमारी, पवन, मानिक दूबे एवं संबंधित प्रखंडों के कर्मचारी और ग्रामीण जनता का योगदान रहा।

 

By Admin

error: Content is protected !!