हजारीबाग: गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी-अरगड्डा मुख्य मार्ग पर केडी कंपनी के निकट शनिवार की शाम बोलेरो और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। मृतक की पहचान सीसीएलकर्मी बबलू महतो (46 वर्ष), तेलियाटांड़, सिरका, रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बबलू महतो ड्यूटी के बाद अपनी  पैशन प्रो बाइक (JH 24 E 2458) पर गिद्दी से अपने घर जा रहा था। इस क्रम में अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय से एक किलोमीटर पहले केडी कंपनी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो (JH 01 DU 4678) और बाइक में टक्कर हो गई। मामले की सूचना पर गिद्दी पुलिस पहुंची और घायल बबलू महतो को सीसीएल अस्पताल नयीसराय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला। बताया जाता है कि उक्त बोलेरो सीसीएल में चलता है। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

<

By Admin

error: Content is protected !!