जमशेदपुर: बलिगुमा में ठाकुर जयमंगल सिंह क्लब के द्वारा बालीगुमा दुर्गा पूजा पंडाल में शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा पर कलश स्थापना की गई। इस दौरान पूजा मंडप में कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि बालीगुमा में पूजा पंडाल का यह 30वां वर्ष है। इस बार भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा पंडाल से डिमना चौक तक आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है। बताया कि महाअष्टमी और महानवमी को पूजा पंडाल मे निःशुल्क भोग वितरण किया जाता है। वहीं इसबार स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
बताते चलें कि दुर्गा पूजा को लेकर ठाकुर जयमंगल सिंह क्लब के तैयारियों में तत्परता से जुटे हुए हैं। पंडाल, लाइट और साउंड की व्यवस्था में कारीगर लगे हुए है। कलश स्थापना के दौरान अध्यक्ष राजेश सिंह, दिलीप, अनिल, डी. मिश्रा , नीरज, सुनील, बिनोद, छोटे, त्रिलोकी सहित कई उपस्थित थे ।