Six students died by drowning in Lotwa Dam of Hazaribagh districtSix students died by drowning in Lotwa Dam of Hazaribagh district

हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा डैम में डूबने से छह छात्रों की मौत हो गई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए। सभी माउंट एग्माउंट स्कूल हजारीबाग के 12वीं के छात्र बताए जाते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सात छात्र स्कूल के लिए घर से निकले। लेकिन स्कूल जाने की बजाय शहर से 30 किलोमीटर दूर लोटवा डैम पहुंच गये। यहां नहाने के क्रम में छह छात्र गहरे पानी में डूब गये। जबकि एक छात्र सोनू कुमार बचकर किनारे आ गया। घटना की सूचना पर इचाक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी और गणमान्य लोग भी लोटवा डैम पहुंचे। गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद छात्रों के शव बाहर निकाले गये।

मृतकों में हजारीबाग के मटवारी निवासी मयंक सिंह और शिव सागर ओकनी निवासी रजनीश और सुमित, पीटीसी चौक निवासी इशान सिंह, दीपूगढ़ा निवासी प्रवीण गोप शामिल हैं। घटना से क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हैं।

By Admin

error: Content is protected !!