रांंची: राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ चला है। विधि-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इटकी थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया है। गोलबारी में घायल तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव निवासी दीपक, भोमा सिंह और भंडरा निवासी नरेश के साथ गड़गांव चौक के पास गुरुवार की शाम एक दुकान के बाहर बैठे हुए थे। जहां तीन बाइक पर सवार छह अपराधी पहुंचे और तीनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

फायरिंग में दीपक और नरेश के पेट में और भोमा को कान के पास गोली लगी है। वहीं गोलीबारी की आवाज पर लोगों को  जुटता देख अपराधी भाग निकले। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। तीनों व्यक्ति जमीन कारोबार से जुड़े बताए जाते हैं।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!