हजारीबाग: महानवमी पर डाड़ी प्रखंड में भक्तिभाव से मां दुर्गा के स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा हुई। प्रखंड के गिद्दी’ ए’, रेलीगढ़ा, ‘गिद्दी सी’, चुम्बा और बलसगरा सहित आसपास के क्षेत्र में बने पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना और मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे।

गिद्दी ‘ए’ में लगा मेला

वहीं गिद्दी ‘ए’, रेलीगढ़ा और चुंबा में लगे भव्य मेले का भी लोगों ने आनंद लिया। यहां बच्चों ने झूलों पर जमकर मस्ती की। वहीं खेल-खिलौने, श्रृंगार, सजावटी सामान की लोगों ने जमकर खरीदारी भी। मेले में देर शाम तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं इस दौरान आसपास का क्षेत्र भक्तिगीतों से गूंजायमान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!