गढ़वा: फेसबुक पर एक युवक द्वारा रिवाल्वर के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने तीन को लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय को खरौंधी थाना क्षेत्र के अरगी टोला कसियरवा निवासी नीरज कुमार मेहता द्वारा रिवाल्वर के साथ फेसबुक पर फोटो पोस्ट किए जाने की जाने की सूचना मिली।
एसपी के निर्देश पर बंशीधर नगर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने नीरज कुमार मेहता को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। उसके बयान के आधार पर गटियरवा निवासी रिति रौशन कुमार उर्फ उपेंद्र को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सात राउंड का रिवाल्वर बरामद किया गया। उसका आपराधिक इतिहास भी बताया जाता है।
वहीं मामले में पुलिस ने रिवाल्वर उपलब्ध करानेवाले नगरउंटारी थानाक्षेत्र के चेचरिया निवासी खलील खां को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने खरौंधी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।