हजारीबाग: झारखंड राज्य शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर वित्त रहित स्कूल और कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी बुधवार को हड़ताल पर रहे। इस दौरान सभी वित्त रहित स्कूल और कॉलेजों के गेट पर ताला लटका रहा और अपने अपने स्कूल और कॉलेजों के मेन गेट पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल में इचाक प्रखंड के जीएम इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, जे.एम.इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय सिझुआ, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक और उच्च विद्यालय बरकाखुर्द शामिल हैं।
बताया गया कि झारखंड राज्य शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के मांग पर मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश के आलोक में तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो ने अनुदान में वृद्धि करने के लिए प्रस्ताव मांगा था। विभाग से प्रस्ताव मांगा की महंगाई को देखते हुए अनुदान में वृद्धि किया जाए। मंत्री के निर्देश के बाद तत्कालीन सचिव ने एक कमेटी का गठन कर विभागीय मंत्री को प्रस्ताव भेजा था। विभागीय मंत्री ने कमेटी के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए एक माह के भीतर अनुशंसा देने का निर्देश दिया था। मंत्री के अनुशंसा के आलोक में दिसंबर 2022 में कमेटी की बैठक हुई जिसमें विभाग के प्रतिनिधि भी थे कमिटी ने वर्तमान अनुदान में 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि के अनुशंसा को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को प्रस्ताव दे दिया। तत्कालीन मंत्री तथा शीघ्र अनुदान बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट की सहमति लेने का भी निर्देश दिया था। कमेटी ने दिसंबर 2022 में ही अपनी अनुशंसा दे दी थी। लेकिन एक वर्ष से ज्यादा हो गए विभाग द्वारा कमेटी के अनुशंसा पर सहमति नहीं ली गई और ना ही वित्त विभाग का जिसके कारण संलेख मंत्री परिषद को नहीं जा सका, वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने जा रहा है।
इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण आज सभी वित्त रहित शिक्षक संस्थान के में गेट पर ताला लटका रहा और सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी धरना में शामिल हैं।
हड़ताल को सफल बनाने में जीएम इंटर कॉलेज के प्रभारी पंकज कुमार, रत्नेश कुमार राणा, दीपक प्रसाद, अजीत हंसदा, रियाज अहमद,आदर्श इंटर कॉलेज से प्राचार्य मनीष कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना पांडे, कैलाश कुमार, जे.एम. इंटर कॉलेज से प्राचार्य बसंत कुमार, राजेंद्र यादव, विजय दास, उच्च विद्यालय सिझुआ से इंद्रदेव मेहता, प्रियंका कुमारी, चंद्रधारी मेहता, कृष्णदेव यादव, उच्च विद्यालय बरकाखुर्द से बैजनाथ प्रजापति, श्रीकांत कुमार मेहता, रवि कुमार, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय से जीवन कुमार, ओंकार कुमार इत्यादि ने भाग लिया।
