पलामू: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित बैठक की गयी। उपायुक्त के अवासीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों और विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाने वाली झांकियों की रूपरेखा तैयार की गयी।

इस दौरानडीसी ने विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपा। इस दौरान मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को शहर में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा का विशेष रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन को पुलिस लाइन स्टेडियम में एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया.बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से झांकी निकालने का निर्णय लिया गया, जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रहित और जिला की कला संस्कृति पर आधारित रहेगा।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.मौके पर कल्याण पदाधिकारी,सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी,समाज कल्याण पदाधिकारी,सदर अंचलाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता,जिला कृषि पदाधिकारी रेड क्रॉस के प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!