बड़कागांव: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय चामगड़ा,में मजदूरों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान धार कोलियरी कामगार यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हसन ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी दी।
मौके पर मोहम्मद हसन ने कहा कि मजदूर कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिनका निदान कराने की जरूरत है। मजदूर ही देश के विकास को गति देते हैं। कहा कि हम सभी मजदूरों को अपनी लड़ाई एक होकर लड़नी होगी तभी हम लोग कामयाब होंगे। 
अवसर पर धनंजय सिंह, राजीव गंझू, प्रमोद रजक ,दिलीप, ललन तुरी ,विवेक साव,फतेह अली, शमीम अंसारी ,मोहम्मद मंसूर ,संदीप ठाकुर, विशेश्वर ठाकुर, समेत कई लोग उपस्थित थे।
