पलामू: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतिम प्रकाशन के संबंध में सोमवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

बैठक में उपायुक्त  ने एसएसआर 2024 में प्रपत्र 6 के माध्यम से जिले में जुड़े कुल मतदाताओं की संख्या, पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या के साथ ही प्रपत्र 7 के माध्यम से विलोपन,व प्रपत्र 8 के तहत स्थानांतरण/संशोधन आदि कार्यों से अवगत कराया। साथ ही बैठक में मौजूद सभी दलों के प्रतिनिधियों को पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची की एक-एक प्रति हार्ड कॉपी भी उपलब्ध करवाया गया।

इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि अगर उन्हें लगता है कि इस सूची में किसी योग्य व्यक्ति का नाम छूट गया है तो वे अपने स्तर से भी उस व्यक्ति का नाम सूची में जुड़वाना का कार्य करें.यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी.मौके पर मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात पलामू में कुल 16,93,169 मतदाता है.इनमें 8,77,713 पुरुष,8,15,451 महिला व 5 ट्रान्स जेंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांकी विधानसभा में कुल 3,18,266,डालटनगंज में 3,94,065 इसी तरह विश्रामपुर में 3,52,109 मतदाता है.वहीं छत्तरपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 3,13,963 है। वहीं हुसैनाबाद में 3,14,766 मतदाता है। इस मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान 18 से 19 वर्ष के आयु के कुल 23,601 मतदाता जोड़े गये हैं।

By Admin

error: Content is protected !!