वेल्स ग्राउंड में एचडीसीए ने आयोजित किया विशेष वार्षिक आम सभा
हजारीबाग: झारखंड में क्रिकेट जगत से जुड़े संजय सिंह का बीते 18 जनवरी को दिल्ली में इलाज के क्रम में आकस्मिक निधन हो गया। वे झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पिछले करीब 17 वर्षों से निरंतर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव के पद पर आसीन रहे। संजय सिंह के आकस्मिक निधन पर सोमवार को हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में स्थानीय वेल्स क्रिकेट ग्राउंड में श्रद्धांजली सभा सह एचडीसीए का विशेष वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न हुई।
इस श्रद्धांजली सभा सह एचडीसीए का विशेष वार्षिक आम सभा का मंच संचालन संघ से जुड़े आशीष चौधरी ने किया। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व.संजय सिंह के भाई डीजीपी राजीव कुमार, एचडीसीए के अध्यक्ष सह विधायक मनीष जायसवाल सहित संघ से जुड़े टीपू जैन, अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने दिवंगत के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद एचडीसीए से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यों के अलावे बड़ी संख्या में उपस्थित खिलाड़ी और खेल- प्रेमियों ने एक-एक करके स्व.संजय सिंह के तस्वीर पर पुष्पार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व उनसे जुड़े रहने वाले और उनके साथ काम करने वाले संघ के रंजन जैन, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, अब्दुल मन्नान वारसी ने भी उनके साथ बिताए गए समय और क्रिकेट के लिए उनके अनोखे प्रयासों और संघर्ष की गाथा से उपस्थित खेल प्रेमियों और उन्हें चाहने वालों को अवगत कराया।
एचडीएसी के अध्यक्ष सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संजय सिंह का सहित हजारीबाग क्रिकेट में जो योगदान है वह अमिट और अविस्मरणीय है। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने संघ के समक्ष वेल्स क्रिकेट मैदान का नाम संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम करने और क्रिक्रेट मैदान के अपूर्ण कार्यों को महज एक साल के भीतर पूर्ण कराने और एचडीसीए के सदस्य और शहर के गणमान्य लोगों से क्रिकेट के विकास के लिए लोन प्राप्त करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने संजय भैया के स्थान पर खाली सचिव पद पर किसी को पदस्थापित करने का भी प्रस्ताव लाया। जिसमें सर्वसम्मति से लोगों एचडीसीए का सचिव राजेश कुमार तिवारी उर्फ़ बंटी तिवारी को बनाने और अन्य प्रस्तावों को सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पारित किया।
मौके पर विशेष रूप से पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, रंजन जैन, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनिल अग्रवाल, मनोहर सिंह, अब्दुल मन्नान वारसी, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, प्रभात रंजन, प्रकाश अग्रवाल, खुर्शीद आलम, आकाश सुबोध, टुनटुन सिंह, राहुल जैन, दिलीप कुमार, शुभेंदु गुहा, बिकास सिंह, मुरारी सिंह, कृष्णा गुप्ता, रितेश कुमार सिंह, राकेश कुमार, आलोक कुमार, मनोज गोयल, अमित भंडारी, करण जायसवाल, अनूप अग्रवाल, अभिनव जयसवाल, जय सिंह कश्यप, मनीष गोयल, मुखिया अनिल कुमार देव, हर्षवर्धन, राजीव कुमार देव, प्रितपाल कलरा, विमलेश दुबे, अजय कुमार, धीरज सिंह, रूपचंद अग्रवाल, अमित देव, प्रताप जैन, गोकुल प्रसाद, आशीष कुमार मेहता, हजारीबाग सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
