बिना मापी कराये लौटे पतरातू अंचलाधिकारी
रामगढ़: पतरातू प्रखंड के किरीगढ़ा गांव में नयी रेल लाइन योजना के तहत जमीन मापी कराने पहुंचे पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने गांव से होकर रेल लाइन बिछाने की योजना पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद बिना मापी कराए अंचलाधिकारी वापस लौट गए।
ग्रामीणों ने कहा कि अंचलाधिकारी से पूछने पर उन्होंने नयी रेल लाइन की योजना के बारे बताया। गांव के बीचोबीच रेल लाइन के लिए मापी की जानेवाली थी। जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया। कहा गया कि गांव के बीच से रेल लाइन बिछने से ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कई घर बेवजह उजड़ जाएंगे। यह सही नहीं है। किसी भी हाल में गांव के बीच रेलवे लाइन नहीं बिछाने दिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में मुखिया पानो देवी, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह, राहुल कुमार, कामेश्वर साहू, श्वूता भारती, इंद्रजीत कुमार,केशर सिंह, शत्रुघन कुमार, भूपेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, यदुनंदन सिंह, देवेंद्र कुमार, ईश्वर, आशीष मुंडा, रोशनी देवी, संजू देवी, मंजू देवी, बिंदु देवी, रीता देवी, कांति देवी, डूबनी देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी सहित कई शामिल थे।
