स्थानीय लोगों की बैठक में महायज्ञ की तैयारी पर हुई चर्चा
रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत अंतर्गत छठ मंदिर के निकट सूर्य षष्ठी महायज्ञ के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक रविवार को मुखिया अजय पासवान की अध्यक्षता और संजय वर्मा के संचालन में हुई। बैठक में सात दिवसीय सूर्य षष्ठी महायज्ञ के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से महायज्ञ की तिथि नौ अप्रैल से 15 अप्रैल तय की गई। महायज्ञ भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बताया गया कि 2020 में ही महायज्ञ का आयोजन होना था, लेकिन कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए महायज्ञ को स्थगित कर दिया गया था। रविवार को हुई बैठक में तात्कालीन कमेटी ने लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया। कहा गया कि छठ पूजा कमेटी की देखरेख में ही महायज्ञ संपन्न होगा।
बैठक में सौन्दा डी मुखिया उपेंद्र शर्मा, भुरकुंडा पंसस दीपक भुइयां, संजय मिश्रा, विनय कुमार सिंह, अमृत सागर, विजय कुमार दूबे, शिव कुमार दास, शशि कुमार, अरुण राम, विनय राम, आजाद भुइयां, डब्लू पांडेय, राकेश सिन्हा, जग्गू घासी, देवकरण यादव, विकासकांत सिंह, काला बाबू, संजय मिश्रा, श्रीनिवास अग्रवाल, अनूप मिश्रा, केसी दास, रुदल रावत, रविंद्र राम, संतोष रजक सहित कई मौजूद थे।