रांंची/रामगढ़: भारत संचार निगम लिमिटेड के दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य नामित होने पर रविवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रामगढ़ महामंत्री रुदल कुमार ने भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी से भेंटकर आभार जताया। रांची स्थित अमर कुमार बाउरी आवास पर रूदल कुमार ने अंगवस्त्र एवं पुष्पुक्ष देकर उनका आभार व्यक्त किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
अवसर पर रूदल कुमार ने कहा कि भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के मार्गदर्शन और सानिध्य में बीएसएनएल की दूरसंचार सेवा को बेहतर बनाने पर पूरा जोर रहेगा। सेवा और सुविधाओं को आमजनों के लिए और उपयोगी बनाने का प्रयास किया जाएगा। मौके भाजपा रामगढ़ जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार शर्मा एवं महेंद्र राम मौजूद रहे।

वहीं रामगढ़ में भारत संचार निगम लिमिटेड के दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य नामित होने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रामगढ़ के युवा सदस्यों ने रविवार रामगढ़ के बाजार समिति के समीप जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री रुदल कुमार को बुके देकर बधाई दिया। बधाई देनेवालों में जिला महामंत्री दिनेश रजक, बबलू तुरी, महेंद्र कुमार, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।