पतरातू को अनुमंडल और भुरकुंडा को अविलंब बनाया जाए प्रखंड : पूरन राम साहू

पतरातू अंचलाधिकारी को सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन

रामगढ़: झारखंड जन पुकार संघर्ष मोर्चा ने 11 सूत्री मांगों को लेकर पतरातू प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन बुधवार को किया। धरने में मुख्य रूप से झारखंड जन पुकार मोर्चा के संयोजक सह पूर्व मुखिया पुरन राम साहू उपस्थित थे।Puran ram sahu

मौके पर झारखंड जन पुकार मोर्चा के संयोजक सह पूर्व मुखिया पुरन राम साहू ने कहा कि इंडो असाही ग्लास कंपनी वर्षों से बंद है। बंद कारखाना को अविलंब चालू करें या भू अर्जन अधिनियम 2013 के तहत अर्जित भूमि को पुनः किसानों के नाम जमीन को स्थानांतरित करें या राज्य सरकार उक्त भूमि पर पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण महाविद्यालय भुरकुंडा के नाम पर निर्माण कर क्षेत्र के नौजवानों को प्रशिक्षित करें।

धरने के पश्चात् पतरातू अंचलाधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि पतरातू प्रखंड को अनुमंडल तथा भुरकुंडा को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाया जाए, पतरातू प्रखंड के अंदर औद्योगिक विस्तार के लिए किसानों की भूमि ग्राम जयनगर, बलकुदरा, रसदा के वर्षों से दखली किसानों की भूमि प्रबंधन (पीवीयूएनएल) जबरन दखल देहानी बंद करें। 1894 को निरस्त कर पूर्व के नाम जमीन का भू अर्जन जिला हजारीबाग द्वारा प्रकाशित एवाडी भूमि का मुआवजा बिना भुगतान किये जमीन पर जबरन दखल देहानी बंद करें तथा भू अर्जन जिला रामगढ़ द्वारा जमीन अर्जित कर वर्तमान एवाडी बनाकर आज के बाजार भाव से मुआवजा भुगतान की जाए। इसके लिए भूमि दखल देहानी के पूर्व (पीवीयूएनएल) के पदाधिकारी झारखंड सरकार से बात कर उक्त समस्या का समाधान निकाले, पतरातू प्रखंड औद्योगिक क्षेत्र से प्रभावित सुदूर गांव के शिक्षित बेरोजगार महिला पुरुष को पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराया जाएं, पतरातू प्रखंड के क्षेत्राधिकार (पीवीयूएनएल) अपने अर्जित भूमि स्वतंत्रता सेनानी खैरा मांझी स्थल से प्रभावित भूमि खाता नंबर 351 के प्लॉट नंबर 1228 की भूमि स्थल को चिन्हित कर इंटर कॉलेज महाविद्यालय अति शीघ्र निर्माण करें ताकि यहां के सुदूर ग्राम के बच्चें एवं बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिल सके, हजारीबाग जिला प्रखंड केरेडारी से ग्राम पंचायत पाताल के ग्राम हेंदेगीर स्टेशन, हेंदेगीर, बुचाडीह, कोले, तिलैया, सीतम टांड, रांची जिला से प्रभावित अंचल कांके पिठोरिया के उत्तर पहाड़ी क्षेत्र, बुढ़मू प्रखंड से प्रभावित ग्राम पंचायत बिंजा, छापर, चुरुगढ़ा, बसकुदरा, भवानी, पंडरिया, बटुका, देवगढ़ को पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में समावेश किया जाए, सीसीएल द्वारा बंद हेंदेगीर कोलियरी को अभिलंब चालू किया जाए।

धरने में मुख्य रूप से अब्दुल क्यूम अंसारी, वाहिद अंसारी, दुली राम, परमानंद राजीव, राम कुमार राम, कुलेश्वर राम, शौकत खान, पतरातू पंचायत के मुखिया गिरजेश कुमार, राम प्रसाद ठाकुर, जयनगर पंचायत के पूर्व मुखिया वीर मोहन मुंडा, मनीजर साहू, शंभू साहू, राम प्रसाद ठाकुर, तिलकधारी रमन, वकील अंसारी, मोहन भुईयां, देवनारायण मुंडा, अली जान अंसारी, राजेंद्र रजक, नरेश प्रजापति, चंद्रदेव बेदिया, तुलसी बेदिया, रतनलाल बेदिया, मोहम्मद अशरफ शाह, रामदास बेदिया, शत्रुनजंय कुमार मुंडा, जीतराम बेदिया, दिनेश बेदिया, जोगेंद्र बेदिया, राणा प्रताप सिंह, बलिंदर साहू, राजेंद्र नायक, विजय भुईयां, वीरेंद्र यादव, नरेश प्रजापति, जमुर लाल बेदिया, नयन कुमार बेदिया, रामदास बेदिया, महावीर बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!