जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग/ सामाजिक सुरक्षा विभाग की मासिक समीक्षा के अलावा जिला पोषण टास्क फोर्स का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों का आधारभूत संरचना, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री, सहित अन्य क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कहा विभाग द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उन सभी में लक्षित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त करें। वहीं उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतें। उन्होंने भवन विहिन आंगनवाड़ी केंद्रों की जानकारी ली एवं निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन में अनिवार्य रूप से पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में निर्धारित लक्ष्य 5680 के विरुद्ध 57.20 प्रतिशत उपलब्धि रहने पर इसमें सुधार लाने एवं लक्ष्य के प्राप्ति को लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत विभाग द्वारा प्राप्त नए लक्ष्य 30000 के विरुद्ध स्वीकृति हेतु कार्यालय में कुल 21436 आवेदन प्राप्त हुए हैं, उपायुक्त ने शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

वहीं पोषण ट्रैकर एप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों में गर्भवती महिला, धात्री महिला, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों आदि की समीक्षा की गई, जिसमें कुल लक्ष्य के विरुद्ध प्रविष्टि किए गए आवेदनों की समीक्षा की गई तथा शत प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!