उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा परियोजनाओं का किया निरीक्षण
• सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल भी रहे मौजूद
रामगढ़: कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बरार शनिवार को सीसीएल के बरका-सयाल प्रक्षेत्र पहुंची। यहां उन्होंने उरीमारी परियोजना, बिरसा परियोजना एवं न्यू बिरसा में निरीक्षण कर कोल प्रोडक्शन, सीएचपी साइलो, उरीमारी साइडिंग में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को उत्पादन, संप्रेषण और सुरक्षा संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल/ऑपरेशन रामबाबू प्रसाद, डायरेक्टर टेक्निकल हरीश दुहान, सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, सौंदा डी- जीवनधारा- हेंदेगीर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, बिरसा परियोजना के खान प्रबंधक राजेश प्रियदर्शी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
डीडीएमएस माइनिंग ने सयाल आउटसोर्सिंग माइंस का किया निरीक्षण
वहीं दूसरी ओर सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सयाल परियोजना अंतर्गत चल रहे आउटसोर्सिंग माइंस का डीडीएमएस ने दौरा किया। डीडीएमएस हनुमंत राव ने आउटसोर्सिंग आर ए माइंस और पीएसएमई माइंस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दोनों आउटसोर्सिंग कंपनियों में सुरक्षा के सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए उत्पादन करने की करने को लेकर दिशा निर्देश दिया। जिससे माइंस में कोई भी दुर्घटना ना हो। इस दौरान सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।