रामगढ़: रेलवे सुरक्षा बल पतरातु के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में जवानों के द्वारा पतरातु-भुरकुंडा रेलवे लाईन के नजदीक जयनगर गांव में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को स्टोन प्लेटिंग, टीओपीबी, बाल एवं मानव तस्करी, अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार ना करने, रेलवे ट्रैक के अगल-बगल मवेशियों को खुला नहीं छोड़ने, पर्याप्त कारण के बगैर एसीपी नहीं करने, ट्रैन के पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करना, रेल संपत्ति की चोरी नहीं करने, मालगाड़ी से कोयला की चोरी नहीं करने, सिंगनल उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं करने इत्यादि के बाबत जागरूक किया।
साथ ही उन्होंने आरपीएफ का सहयोग करने और राष्ट्र की संपत्ति की रक्षा करने की बात कही। साथ ही साथ मोबाईल नंबर का आदान-प्रदान भी किया। मौके पर गांव के गणमान्य बिजेंदर मुंडा, प्रभु ठाकुर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।