रामगढ़: बसंत पंचमी के अवसर पर बुधवार को सौंदा ‘डी’ पंचायत में मां सरस्वती की पूजा भक्तिभाव से हुई। जगह-जगह पूजा समितियों द्वारा मंडप में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

सौंदा ‘डी’ उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनुज कुमार खत्री सपत्नीक पूजा पर बैठे। पूजा-अर्चना के बाद छात्र-छात्राओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके शिक्षक उदयभान सिंह, सरफराज अहमद, आरती साहू, राहुल त्रिपाठी, सतीश कुमार, श्वेता मिश्रा, ऋषव राय, रामानुज मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
सौंदा डी मध्य विद्यालय में भी विधिवत पूजा-अर्चना हुई। पंडित द्वारा पूजा अर्चना करने के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, उप मुखिया संजय भारती, प्रधानाध्यापक मटुक राम, लालबिहारी प्रसाद, विभा कुमारी, रूपमती कुमारी, रविरंजन, प्रवीण कुमार मिश्रा, अमृत कुमार मंडल, अशोक कुमार साहू, हरिशंकर साव, दिलीप कुमार, रीता कुमारी, अभिषेक कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके साथ ही एकता क्लब (हुसैनी नगर), दिलदार क्लब, आजाद नगर, झोपड़ी (अंबेडकर नगर)सहित आसपास में आकर्षक पूजा पंडाल में मां विद्यादायिनी की मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से पूजा कर मंगलकामना की गई।
बताते चलें कि हुसैनीनगर एकता क्लब में पिछले कई दशकों से मां सरस्वती का नियमित पूजा होती आ रही है। यहां आकर्षक प्रतीमा के साथ-साथ पंडाल की सजावट और विद्युत सज्जा आकर्षण का केंंद्र रहती है। पूजा समिति द्वारा बताया गया कि गुरुवार को बसंत पंचमी को लेकर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पूजा के सफल आयोजन में संरक्षक मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, उप मुखिया संजय भारती, जितेंद्र यादव, गुड्डू झा, जुगेशवर यादव सहित पूजा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सचिव संतोष रजक सहित छोटी,शशि, रामवृक्ष, पिंटू, सचिन, रोशन, सुबोध, अंकित, विकास, जैकी का सराहनीय योगदान रहा।