उपायुक्त ने लिया संज्ञान, प्राथमिकी दर्ज प्रपत्र क गठित करने की होगी कार्रवाई
रामगढ़: जिला अंतर्गत गोला प्रखंड के तहसील कचहरी गोला में राजस्व उप निरीक्षक कार्यालय में अनाधिकृत रूप से व्यक्ति के कार्य करने संबंधित मामले में उपायुक्त चंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए अपर समाहर्ता रामगढ़ गीतांजलि कुमारी को मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया था। जिसके उपरांत अपर समाहर्ता द्वारा की गई जांच में शिकायत से संबंधित वीडियो क्लिप में राजस्व उप निरीक्षक शुभम कुमार के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति दिलीप शर्मा का बैठना सत्य पाया गया।
दिलीप शर्मा का राजस्व उप निरीक्षक के स्थान पर बैठने के पश्चात राजस्व उपनिरीक्षक शुभम कुमार के द्वारा उनके विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। शुभम कुमार के लिखित बयान में उल्लेखित है कि पूर्व में भी दिलीप शर्मा गोला प्रखंड में राजस्व उप निरीक्षक के पद पर आउटसोर्सिंग से कार्य कर चुके हैं। वहीं जांच में राजस्व संबंधित कार्यों में शुभम कुमार द्वारा दिलीप कुमार से कार्य लेने संबंधित मामले को भी सही पाया गया।
जांच के उपरांत अपर समाहर्ता द्वारा अनधिकृत रूप से तहसील कचहरी गोला में कार्य कर रहे दिलीप शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। वही राजस्व उप निरीक्षक शुभम कुमार के विरुद्ध ‘प्रपत्र क’ गठित करने हेतु अंचल अधिकारी गोला को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा राजस्व उप निरीक्षक गोला शुभम कुमार का स्थानांतरण किसी अन्य स्थान पर करने हेतु स्थापना उपसंहारता को निर्देश दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर समाहर्ता के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में राजस्व तहसील कचहरी में समय सारणी के साथ राजस्व उप निरीक्षक का नाम तथा उनके उपस्थित रहने की विवरणी तहसील कचहरी के दीवार पर सूचना पट पर प्रकाशित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।