सफलता के लिए एकाग्रता और कड़ी मेहनत जरूरी: रमेंद्र कुमार

रामगढ़:  राजकीय मध्य विद्यालय सयाल में सोमवार को स्कूल की वार्षिक परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों के बीच राज्य सरकार की ओर से प्राप्त ब्लेजर का वितरण किया गया।

अवसर पर एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार के द्वारा छठी कक्षा के टॉपर सुजल सोरेन, सातवीं की टॉपर निशु कुमारी और आठवीं की टॉपर संध्या कुमारी को ब्लेजर प्रदान किया। साथ ही बच्चों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए रमेंद्र कुमार ने कहा कि एकाग्रता और कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। लक्ष्य के प्रति समर्पण और इमानदारी से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं हो सकता।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन के द्वारा रमेंद्र कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक रेणु कुमारी, रेखा कुमारी, कुमारी अनीता सिन्हा, हृदया कुमारी, कुमकुम कामिनी, तमन्ना परवीन, पप्पू यादव, नीलम देवी,.अनीता देवी, अजमेरी खातून, अफसाना खातून, वीणा देवी, उर्मिला देवी, अनूप तिग्गा, पवन तिर्की, लियो तिग्गा सहित अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!