धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता गुरुवार को टुंडी पहुंचे।जहां उन्होंने साथानीय लोगों से मुलाकात कर मतदान के प्रति वोटरों को जागरुक करते हुए सुरक्षा का पुख्ता भरोसा दिलाया।

पुलिस उपाधीक्षक  टुंडी थाना क्षेत्र के संवेदनशील कदैया ग्राम पहुंचे, जहां लोगों से वार्ता कर समाज में मैत्री संबंध बढ़ाने और आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की। पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने में पुलिस व जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की।

वहीं स्थानीय ग्रमीणों से बातचीत के दौरान पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने सभी ग्रामीणों को आपस में मिलकर रहने और सामाजिक भाईचारा को बढ़ाने पर जोर दिया। महोदय ने आमजनों को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा देते हुए अत्याधिक संख्या में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने को कहा।

इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक महोदय टुंडी थाना अंतर्गत ग्राम ओझाडीह कटनिया पहुंचे जहां स्कूल भवन का निरीक्षण करते हुए चुनाव के दौरान सुरक्षा बल के आवासन स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा बलों के आवासन के दौरान स्कूल भवन में पर्याप्त बिजली व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय समेत अन्य मूलभूत जरुरतें के पुख्ता इंतजमात करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

By Admin

error: Content is protected !!