रामगढ़: होली त्योहार और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को भुरकुंडा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान जवानो ने सौंदा डी, भुरकुंडा मेन रोड, पटेलनगर, रीवर साइड सहित आसपास पैदल मार्च करते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाने और निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। कहा गया कि होली और आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की गडबडी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से सजग है।
वहीं पैदल मार्च के दौरान क्षेत्र के कई बुथों का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया गया। पैदल मार्च में भुरकुंडा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआई निर्भय कुमार गुप्ता, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बीएस यादव सहित दर्जनों जवान शामिल थे।