बड़कागांव: प्रखंड अंतर्गत महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंंदिर के प्रांगण में रविवार को 2010 बैच के छात्रों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रमुख वचन देव कुमार एवं संचालन सनी टेंट हाउस के प्रोपराइटर सनी कुमार ने किया।
अवसर पर सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। साथ ही मेल मिलाप कर पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान उप प्रमुख वचन देव कुमार ने कहा कि मैट्रिक पास होने के 14 वर्ष के बाद हम सभी मिल रहे हैं, यह काफी हर्ष की बात है।
समारोह मेंशिबू मेहता, आशीष कुमार साव, सनी कुमार, पप्पू कुमार रंजन, प्रवीण कुमार, प्रवीण कुमार, शिव शंकर कुमार, विक्की कुमार शर्मा, संजय राम, रणधीर राय, मुरारी कुमार, विनय कुमार, कैलाश राणा, शंकर साव, भुवनेश्वर प्रसाद, विकास कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, महेश्वर कुमार, सचिन कुमार, अजय कुमार, पप्पू कुमार, राहुल शर्मा, आशीष कुमार सोनी, रंजीत गुप्ता, आनंद मिश्रा, पवन कुमार, ईश्वरी दिल जानी, राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, राज मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।