अनगड़ा (रांंची): प्रसिद्ध हुंडरू जलप्रपात परिसर स्थित मोहित होटल में शनिवार की देर रात में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान से तकरीबन डेढ़ लाख मूल्य के सामान चोरी हुए हैं। मामले की सूचना पर पहुंची सिकिदिरी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
वहीं मामले को लेकर होटल संचालक संतोष प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात दुकान बंद कर वे अपने घर हुंडरू चले गए। रविवार की सुबह उनका बड़ा बेटा अंकित कुमार होटल पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। कहा कि लगभग 80 हजार का कोलड्रिंक और एक टोकरी (30 किलोग्राम) देशी मुर्गे सहित खाने-पीने के कई सामान की चोरी हुई है।
होटल संचालक ने सिकिदिरी थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस छानबीन कर चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। बताते चलें कि हुंडरू जलप्रपात परिसर की कई दुकानों में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।