रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के न्यू सरदार कॉलोनी में छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी जब्त किया है। मामले में एक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि रामगढ़ एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में ठीम का गठन कर भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के न्यू सरदार कॉलोनी में छापेमारी की गई। इस दौरान सत्यनारायण कहार (50 वर्ष) पिता स्व. चंद्रिका कहार के आवास से बिक्री हेतु रखी गई अवैध विदेशी शराब की 155 बोतलें जब्त की गई। साथ ही सत्यनारायण कहार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

मामले को लेकर पतरातू थाना में कांड संख्या -73/24, दिनांक – 25.03.2024, भादवि की धारा- 272/273/290 और उत्पाद अधिनियम 47 (A) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि निर्भय कुमार गुप्ता, पुअनि कुणाल कुमार सदलबल शामिल थे।

जब्त अवैध विदेशी शराब – Sterling Reserve Whisky B7 180 ml 30 पीस, McDowells No-1 Whisky 180 ml 37 पीस, Royal Challenge Whisky 180 ml 14 पीस, Block buster Cane Beer 500 ml 40 पीस Kingfisher cane Beer 500 ml 10 पीस, King Fisher Strong Beer 650 ml 12 पीस,  God Father Beer 650 ml 12 पीस 

 

By Admin

error: Content is protected !!