रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास रंग और उमंग का पर्व होली सोमवार को धूमधाम से मनी। हालांकि होली की तिथी को लेकर संशय की स्थिति बनी रही। कई लोगों ने सोमवार को होली खेली। जबकि कई कल होली खेलेंगे।
सोमवार की सुबह रंग खेलने के साथ हुई होली की शुरुआत देर शाम गुलाल लगाने तक जारी रही। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने एक दूसरे को रंग लगाया। वहीं कुर्ता फाड़ होली खेले युवाओं की टोली भी निकली। जगह-जगह मदमस्त युवा भी होली के गीतों पर घंटों झूमते दिखे। दोपहर बाद निकली महिलाओं की टोली ने होली का आनंद उठाया। वहीं शाम में लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इधर सोमवार को भुरकुंडा बाजार में रंग-गुलाल की दुकानों के अलावा इक्का-दुकाने खुली रहीं। जबकि सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा। सवारी वाहन न के बराबर चले। सड़कों पर निजी वाहनों का कमोबेश परिचालन रहा।
बताया जाता है कि कई लोग कल यानी 26 मार्च को होली मनाएंगे। कुल मिलाकर इसबार लगातार दो दिनों तक लोग होली रंग और उमंग म़े सराबोर रहेंगे।