धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को धनबाद पुलिस ने नक्सल प्रभावित गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसएसपी धनबाद के निर्देश पर एसपी (नगर) अजीत कुमार के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र किए गए एरिया डोमिनेशन के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान की अपील की गई।

कहा गया कि मतदाता अपने मतो का प्रयोग जरूर करें। पुलिस शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) शंकर कामती समेत गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना की पुलिस सशस्त्र बल के साथ शामिल थी।

By Admin

error: Content is protected !!