रामगढ़: वेस्ट बोकारो ओपी के सोनडीहा में पुलिस ने अभियान चलाकर जगदीप लाइन होटल से 111 बोतल अवैध शराब जब्त किया है। अवैध शराब बिक्री और भंडारण के आरोप में संचालक को गिरफ्तार कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 28 मार्च को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत ग्राम सोनडीहा स्थित जगदीप लाईन होटल में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण की गुप्त सूचना मिली। सूचना पर आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जगदीप लाइन होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देख होटल में बैठकर शराब पी रहे लोग भाग गए।
होटल की तलाशी के क्रम में अवैध रूप से रखे किंगफिसर बियर की 86 बोतल और मैक डोवेल्स (180 ML) की 25 बोतलें बरामद हुईं। इस संबंध में जगदीप होटल के संचालक प्रदीप प्रसाद, पिता स्व. डालेश्वर महतो से पूछताछ करने पर वे शराब के संबध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसपर उन्हें अवैध रूप से बिना लाईसेस के विदेशी शराब का भंडारण और बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी दल में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार सदलबल शामिल रहे।