रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विगत चार वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम को सूचना मिली थी कि भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के कांड संख्या 327/2017, धारा 419/420/406 भादवि और जी.आर. 1337/2017 में फरार वारंटी चंदन कुमार (32वर्ष) पिता सुदामा शर्मा, पटेलनगर निवासी अपने घर में रह रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इस क्रम में लगभग चार वर्ष से फरार चल रहे वारंटी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पतरातू योगेन्द्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि निर्भय कुमार गुप्ता, पुअनि कुणाल कुमार सदलबल शामिल थे।