14 कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित
रामगढ़: सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र की नयी सयाल डी परियोजना ने पहले वित्तीय वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10 लाख मिट्रिक टन का लक्ष्य प्राप्त कर परियोजना वन मिलियन क्लब में शामिल हो गई है। अवसर पर सयाल डी परियोजना ने समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट काम करनेवाले 14 कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सीसीएल सहित आउसोर्सिंग कंपनी आर.ए. माइनिंग और पी.एस.एम.ई के कर्मी शामिल हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक अजय सिंह शामिल रहे। समारोह का संचालनसयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने किया।
महाप्रबंधक अजय कुमार ने परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों को लक्ष्य प्राप्त करने की बधाई देते हुए कहा कि सयाल डी परियोजना ने पहले ही वित्तीय वर्ष में 10 लाख मिट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त किया है, जो काफी का विषय है। यह सभी के सामंजस्य और समग्र प्रयास से ही संभव हो सका है।
मौके पर उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, डिस्पैच ऑफिसर संतोष श्रीवास्तव, मैनेजर अशरफ खान, सुखदेव प्रसाद, अमित कुमार, अखिलेश प्रसाद, नितीश कुमार, धनेष, प्रसाद सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होनेवाले कर्मियों में सयाल डी परियोजना के रतन लाल, पवन कुमार यादव, शंभुनाथ, PSME के सुमित कुमार शर्मा, मो. गौस, अनिल महतो, R.A. माइनिंग के मो. शाहिद, अशोक कुमार यादव, मनीष बक्शी, IMLTC के प्रेम महतो को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।