रामगढ़: पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाकर 20 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को बोकारो से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी के कांड संख्या 96/2004, दिनांक 08/03/2004, धारा-302/34 भादवि और 17 सीएलए एक्ट और GR-612/04 के अभियुक्त डेगलाल महतो पिता बुधन महतो निवासी खरना, थाना चतरोचट्टी, जिला बोकारो पिछले 20 वर्षों से फरार चल रहा था।
इधर, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि डेगलाल महतो इन दिनों चोरीछिपे अपने घर में रहकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन छापामारी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बोकारो जिले के चतरोचट्टी पुलिस के सहयोग से 20 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त डेगलाल महतो के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापेमारी टीम में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रमेश्वर प्रसाद, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार सहित वेस्ट बोकारो और और चतरोचट्टी थाना (बोकारो) के पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल रहे।