रामगढ़: सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय में सोमवार को तीन कर्मी सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। अस्पताल परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सेवानिवृत्त जनरल मजदूर पंचू नाहक, मुन्नी देवी और सुरक्षा गार्ड मो. मोईन को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं फूल माला पहनाकर सहकर्मियों ने उनके सुखमय भविष्य की कामना की गई।
मौके पर डॉ. ए.के. टोप्पो, डॉ. नदीम अनवर, डॉ. मसरूर आफताब, डॉ. सुनील कुमार, ललन प्रसाद, योगेंद्र बड़ाईक, शरण, जावेद असलम खान, स्नेह लता कुजूर, कन्हैया सिंह, दिवाकर पटेल, रंजन राम, वीणा कुमारी, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र मुंडा, फारूक रजा, शिशिर डांग, रुखसाना, बेबी देवी, रीता राजभर, जनार्दन साव, निर्मल महतो सहित और मौजूद थे।