शिक्षा से ही समृद्धि का मार्ग होगा प्रशस्त: शालू जिंदल
रामगढ़: बलकुदरा पंचायत के मदनाटांड़ में सोमवार को ओ.पी. जिंदल स्कूल के नये भवन का शिलान्यास समारोहपूर्वक धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ। कार्यक्रम में जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिन्दल वर्चुअल रूप से शामिल हुईं। अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। जिन्दल स्टील एंड पावर के संस्थापक चेयरमैन श्री ओपी जिन्दल के एक कथन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ती हैं तो दो परिवार शिक्षित होते हैं। बेटियों का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है तभी महिला सशक्तीकरण के अपने सपने को हम साकार कर पाएंगे और भेदभाव मुक्त समाज का निर्माण संभव हो सकेगा।
विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर यजमान कारखाना प्रमुख आशीष जैन और उनकी धर्मपत्नी विनीता जैन की उपस्थित रहे। पुरोहित आचार्य सूर्यकांत त्रिपाठी एवं उनके सहयोगियों ने यह कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन जिन्दल स्टील एंड पावर के सी.एस.आर. प्रमुख प्रशांत कुमार होता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन प्रमुख अजय झा ने किया।
अवसर पर क्षेत्र के वयोवृद्ध शिक्षक, साहित्यकार सह पत्रकार नारायण नाथ तिवारी ने कहा कि इस विद्यालय के नए भवन से क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा प्राप्त होगी, जो शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कारखाना प्रमुख आशीष जैन ने कहा कि नए भवन में अपेक्षाकृत आधुनिक साधन उपलब्ध कराए जा सकेंगे। कहा कि जेएसपी मजबूत शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सेवा के लिए कृतसंकल्प है क्योंकि शिक्षित और स्वस्थ समाज से ही मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।
अवसर पर ओपी जिन्दल स्कूल, पतरातू के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं जिन्दल “आशा” की एथेलिट जुबैद, आदिम जनजाति (बिरहोर) की प्रतिभाशाली सुनीता बिरहोर आदि ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।