रामगढ़: हजारीबाग संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल का रामगढ़ में कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन किया। शहर के होटल मिलन के सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान और संचालन मुकेश यादव ने किया। मंचासीन अतिथियों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व विधायक ममता देवी, रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, प्रदेश सचिव शांतनु मिश्रा, धर्मराज राम, वरीष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी संतन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जय प्रकाश भाई पटेल का स्वागत और अभिनंदन किया। अवसर कांंग्रेसी नेताओं, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों और 20 सूत्री अध्यक्षों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी बातें रखीं। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने जय प्रकाश भाई पटेल को भारी बहुमत से जिताने का आव्हान किया। आनेवाले दिनों में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क करने की बात कही गई। कार्यकर्ताओं से हर एक बूथ पर जेपी पटेल के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने और जेपी पटेल को जीत दिलाने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने कहा कि झारखंड के विकास को लेकर विपरीत विचारधारा के बावजूद मैंने भाजपा ज्वाईन किया था। 2019 में राज्य में भाजपा के विपरीत माहौल था। मैंने विधानसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में भाजपा के पक्ष में प्रचार किया। 2019 में मांडू से विधानसभा का चुनाव भी जीतकर दिखाया। जबकि आजादी के बाद कभी भी मांडू विधानसभा सीट भाजपा के हिस्से में नहीं आ सकी थी। भाजपा में अब लोकतंत्र की हत्या हो रही है। भाजपा यह बता दे कि भारी मतों से जीतनेवाले सांसद जयंत सिन्हा का किन कारणों से टिकट काटा गया और किन कारणों से तीन बार का विधायक होने के बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया। कहा कि अब मैं समान विचारधारा के लोगों के साथ हूं और दावा करता हूं कि भाजपा आगामी विधानसभा में मांडू सीट जीतकर दिखा दे।

कार्यक्रम में जिप सदस्य प्रीति दिवान, चितरंजन चौधरी, दिनेश मुंडा, रामा ठाकुर, मालिनी जोशी, जगजीत करमाली, संकेत सुमन, आसिफ इकबाल, राम विनय महतो, सुजीत पटेल, सुधीर मंगलेश, आजाद सिंह, विनोद महतो, सागर महतो, मो. जकाउल्लाह, जनार्दन पाठक, रामा ठाकुर, नंदकिशोर बेदिया, अमरोज, राजू महतो, लक्ष्मण महतो, खेमलाल बैठा, समीर हुसैन, जयराम, दीपक, योगेंद्र, गुप्तेश्वर, हाजी अख्तर, हीरालाल महतो, सुमित नायक, अनिल राम, एच.एन. यादव, संतोष सोनी सहित कई शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!